भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अपनी दूसरी भारत दर्शन ट्रेन चलाने जा रहा है। भारत दर्शन ट्रेन 15 फरवरी को हरिद्वार से रवाना होगी और 13 दिनों की यात्रा के बाद 27 फरवरी को हरिद्वार लौट कर आएगी। भारत दर्शन यात्रा के दौरान यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरै, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली, रेणिगुंटा समेत कई शहराें में स्थित धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इस ट्रेन से तीर्थयात्री देश के नौ ज्योर्तिलिंगों के साथ ही मीनाक्षी मंदिर, कोवलम का समुद्र तट, पद्मनाथ मंदिर, रेणिगुंटा स्थित रंगनाथस्वामी मंदिर, तिरुपति मंदिर, पद्मावती मंदिर और मल्लिकार्जुन जैसे धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीएस राघव ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन में गैर वातानुकूलित शयनयान में टिकट, रात्रि में ठहरने वाले स्थान पर गैर वातानुकूलित कमरे, बसों में मुफ्त यात्रा, यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन, पर्यटकस्थलों के भ्रमण की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। जहां तक किराए का सवाल है तो प्रति यात्री 12285 रुपये किराया लिया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक राघव ने बताया कि हरिद्वार से रवाना होने वाली ट्रेन रुड़की, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ कैंट, गाजियाबाद, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, होते हुए रामेश्वरम मदुरै, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, रेणिगुंटा, कुरनूल होते हुए जयपुर आएगी।
स्पेशल भारत दर्शन ट्रेन से करें धार्मिक स्थलों के साथ नौ ज्योर्तिलिंगों के दर्शन